शनिवार, 1 अप्रैल 2023

DSSSB PRT part 1 and 2nd Syllabus In Hindi/हिंदी

 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर की भर्ती हेतु, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)  प्राइमरी टीचर (PRT) भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है. डीएसएसएसबी पीआरटी टीचर के लिए आवेदन करने से पहले DSSSB PRT ka Syllabus और Exam Pattern के बारे में जानकारी होना चाहिए. तो आज आप जानेंगे DSSSB PRT Syllabus in Hindi के बारे में.

DSSSB PRT in Hindi

DSSSB का मतलब Delhi Subordinate Service Selection Board (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) और PRT का मतलब Primary Teacher (प्राथमिक शिक्षक) होता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB PRT के नाम से प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है.

DSSSB PRT Qualification in Hindi

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • और किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/B.El.Ed कोर्स किया हो.
  • शिक्षक प्रशिक्षण के अलावे उम्मीदवार CTET यानि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास टीचर ट्रेनिंग और सीटीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए.

DSSSB PRT ka Syllabus aur Exam Pattern

डीएसएसबी पीआरटी एग्जाम कुल 200 अंकों का होता है. सेक्शन ‘A’ और सेक्शन ‘B’ में प्रश्न होते हैं, प्रत्येक Section में 100 प्रश्न होता हैं. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective type) होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं. परीक्षा का कुल समय 2 घंटा निर्धारित होता है.

खंड (Section)विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Marks)समय (Time)
Section ‘A’ General Awareness (सामान्य जागरूकता) 20202 hours (120 minute)
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)2020
Arithmetical & Numerical Ability (अंकगणितीय  और संख्यात्मक क्षमता)2020
Hindi Language (हिंदी भाषा)2020
English Language (अंग्रेजी भाषा)2020
Section ‘B’ Pedagogy (शिक्षाशास्त्र)100100
Total (कुल)200200

 

DSSSB PRT ka Syllabus in Hindi

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • इतिहास (History)
  • राजनीति (Polity)
  • संविधान (Constitution)
  • खेल (Sports)
  • कला और संस्कृति (Art & Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  •  विज्ञान (Science)
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान (Scientific Research)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन (National & International Organizations)

Reasoning (तार्किक क्षमता)

  • समानताएं (Similarities)
  • उपमा (Analogies)
  • मतभेद (Differences)
  • विभेद (Discrimination)
  • समस्या को सुलझाना (Problem solving)
  • अन्तरिक्ष दृश्य (Space visualization)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • अवलोकन (Observation)
  • सम्बन्ध (Relationship)
  • अवधारणाएं (Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number series)
  • चित्र वर्गीकरण (Figure Classification)

Arithmetical & Numerical Reasoning (अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता)

  • दशमलव (Decimals)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • भिन्न (Fractions)
  • अनुपात (Ratio)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Average)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • लघुत्तम समापवर्तक (L.C.M)
  • महत्तम समापवर्तक (H.C.F)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • कार्य और समय (Work and Time)

Hindi Language (हिंदी भाषा)

  • हिंदी की समझ (Hindi Comprehension)
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar)
  • समानार्थक/पर्यायवाची शब्द (Synonyms)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • वाक्य संरचना (Sentence Structure)

English Language (अंग्रेजी भाषा)

  • Fill in the Blanks
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases
  • Synonyms & Antonyms
  • Reading Comprehension
  • One Word Substitution
  • Error Spotting
  • Sentence Correction
  • Parts of Speech

Pedagogy (शिक्षाशास्त्र)

शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (D.El.Ed/ B.Ed) में जो पढ़ें है, उससे सम्बंधित शिक्षाशास्त्र (pedagogy) का प्रश्न आता है.


Information By - Dayaram Gurjar Tighariya


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें